एसोसिएट सदस्यों की मदद करेगी आईसीसी
वर्ष 2011 में होने वाला विश्व कप सिर्फ 20 महीने दूर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यह देखने के लिए बेताब है कि इसमें क्वालीफाई करने वाले चार एसोसिएट सदस्य क्रिकेट के शीर्ष देशों के साथ कैसा प्रदर्शन करते हैं? आईसीसी इन एसोसिएट सदस्य देशों की पूरी मदद करने को तैयार है। आईसीसी अपने एसोसिएट क्वालीफायर आयरलैंड, कनाडा, हॉलैंड और कीनिया को मार्च से अप्रैल तक भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में होने वाले 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार होने के लिए मदद करना चाहती है। आईसीसी के हाई परफोरमेंस प्रोग्राम में यह महत्वपूर्ण काम रखा गया है और इसके मैनेजर रिचर्ड डोने के अनुसार इसके तहत शीर्ष एसोसिएट टीमों को अगले विश्व कप के लिए 10 पूर्ण सदस्यों के साथ टूर्नामेंट में भाग लेने को तैयार करना हैं।