• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: पुणे (वार्ता) , शनिवार, 20 अक्टूबर 2007 (18:23 IST)

एमसीए के लिए भूमि पूजन करेंगे पवार

बीसीसीआई शरद पवार एमसीए भूमि पूजन
बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार रविवार को यहाँ महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के पहले स्टेडियम का भूमि पूजन करेंगे।

इस स्टेडियम के निर्माण के साथ ही आखिरकार 60 साल के लंबे इंतजार के बाद एमसीए को अपना स्टेडियम नसीब होगा।

शहर से 19 किलोमीटर दूर गहूंजे में बनने वाले इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को 35 एकड़ भूमि में बनाया जाएगा और इसमें अन्य सुविधाओं के अलावा अभ्यास के लिए एक मैदान, एक अत्याधुनिक मीडिया केन्द्र, एक खेल चिकित्सा केन्द्र और एक क्लब हाउस भी होगा। इस परियोजना के दो वर्ष में पूरा होने की संभावना है।

एमसीए के अध्यक्ष अजय शिरके ने बताया कि दो साल की खोजबीन के बाद गहूंजे को स्टेडियम बनाने के लिए आदर्श स्थान चुना गया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूरा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ आर्किटेक्ट, योजनाकार और विशेषज्ञ लगाए जाएँगे।