Last Modified: हैदराबाद ,
मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011 (22:56 IST)
इंग्लैंड ने हैदराबाद को 253 रन से रौंदा
जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 104) के विस्फोटक शतक और युवा लेग स्पिनर स्काट बोर्थविक (31 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत दौरे में अपना विजय रथ दौडाते हुए हैदराबाद एकादश को दूसरे एक दिवसीय अभ्यास मैच में आज 253 रन से रौंद दिया।
इंग्लैंड ने 50 ओवर में चार विकेट पर 367 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद हैदराबाद को 35.3 ओवर में मात्र 114 रन पर ढेर कर दिया। बेयरस्टो ने मात्र 53 गेंदों पर अपनी शतकीय पारी में छह चौके और आठ छक्के ठोंके। इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के लगभग हर बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले पहले वनडे से पूर्व जमकर बल्लेबाजी अभ्यास किया।
ओपनर और कप्तान एलेस्टेयर कुक ने 74 गेंदों पर 85 रन की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। उनके जोड़ीदार क्रेग कीसवेटर ने 86 गेंदों पर 71 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। जोनाथन ट्राट ने 68 गेंदों पर 74 रन में छह चौके लगाए।
एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी फार्म वापसी के लिए जूझ रहे स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन सिर्फ दस रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की पारी में गिरे तीनों विकेट बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज मेंहदी हसन ने दस ओवर में 63 रन देकर लिए। हैदराबाद की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन उसका अंत निराशाजनक रहा। अक्षत रेड्डी (37) और कप्तान रवि तेजा (27) ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 69 रन जोड़े लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही हैदराबाद ने मात्र 29 रन जोड़कर नौ विकेट गंवा दिए।
हैदराबाद का 15 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 69 रन से स्कोर 29 वे ओवर में नौ विकेट पर 98 रन हो गया। यह तो भला हो मेंहदी हसन का जिन्होंने 13 रन बनाकर हैदराबाद को 100 के पार पहुंचाया।
इक्कीस वर्षीय लेग स्पिनर बोर्थविक ने भारतीय दौरे की अच्छी शुरुआत करते हुए 10 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट झटक लिए। बोर्थविक ने शीर्ष छह में से पांच बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।
इंग्लैंड के छह फुट एक इंच लम्बे तेज गेंदबाज सटुअर्ट मीकर ने फिर 30 रन पर तीन विकेट लेकर हैदराबाद को ध्वस्त कर दिया। हैराबादी पारी 114 रन पर सिमट गई और उसे 253 रन की शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा। (वार्ता)