• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (वार्ता) , रविवार, 17 फ़रवरी 2008 (15:31 IST)

आगरकर की मुंबई टीम में वापसी

अजित आगरकर मुंबई टीम
तेज गेंदबाज अजित आगरकर को 26 फरवरी से पुणे में होने वाले पश्चिम क्षेत्र एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए मुंबई टीम में शामिल किया गया है।

मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा आज यहाँ जारी घोषणा में अमोल मजूमदार को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाए रखा गया है। आगरकर ने चोट के बाद टीम में वापसी की है। भारत के टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर को भी टीम में शामिल किया गया है।

मुंबई टीम : अमोल मजूमदार (कप्तान) अजित आगरकर, वसीम जाफर, साहिल कुकरेजा, आजिंक्या रहाणे, आदित्य तारे, अनूप रेवांदकर, अंकित चौहान, अभिषेक नायर, रमेश पोवार, उमेश मालवी, मुर्तजा हुसैन, रोहन रेहाजे, धवाल कुलकर्णी, भवीन ठक्कर।