बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 26 जनवरी 2010 (18:36 IST)

आईपीएल में सरकार की भूमिका से इंकार

इंडियन प्रीमियर लीग
FILE
इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष ललित मोदी ने आज आईपीएल नीलामी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नहीं चुने जाने में सरकार की किसी भी तरह की भूमिका से इंकार करते हुए कहा कि पड़ोसी देश के क्रिकेटरों के पास अब भी इस लुभावने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका है।

मोदी ने ‘सीएनएन-आईबीएन’ से कहा कि कुछ टीम के खिलाड़ियों का कोटा अब भी पूरा नहीं हुआ है और कुछ खिलाड़ियों को हटाया जा सकता है। फ्रेंचाइजी इनके विकल्प या खाली स्थान भरने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों का चयन कर सकती हैं। मोदी ने इन आरोपों से भी इंकार कर दिया कि आईपीएल पूरे मुद्दे से गलत तरीके से निपटा।

उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि कोई गलती हुई, फ्रेंचाइजियों ने खुद फैसला किया। हमने कभी नहीं कहा कि सरकार की ओर से कोई निर्देश दिया गया था, इसलिए यह फ्रेंचाइजियों का फैसला था और इस मुद्दे को यहीं छोड़ दीजिए।

इसी महीने मुंबई में हुई नीलामी में पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी नहीं बिका था और मोदी ने कहा कि इन्हें नहीं चुनने का फैसला फ्रेंचाइजियों का था।

मोदी ने कहा कि इस पर पहले से कोई फैसला नहीं किया गया था। वे सभी उपलब्धता को लेकर चिंतित थे और यही कारण है कि कई अन्य खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों को नहीं चुना गया, लेकिन हमें सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए बोली नहीं लगाने की बातें ही सुनने को मिल रही हैं।

गृहमंत्री पी चिदंबरम ने भी आईपीएल आयोजकों की आलोचना करते हुए कहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं चुनने से ‘क्रिकेट का नुकसान’ होगा। (भाषा)