• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Great chance to join BSF
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 मई 2022 (16:04 IST)

BSF में भर्ती होने का शानदार मौका, 7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगा वेतन, ऑनलाइन करें आवेदन

BSF में भर्ती होने का शानदार मौका, 7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगा वेतन, ऑनलाइन करें आवेदन - Great chance to join BSF
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर ग्रुप बी भर्ती 2022 के लिए आवेदन मांगे हैं। अगर आप भी बीएसएफ में शामिल होना चाहते हैं तो 8 जून तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 90 खाली पद भरे जाएंगे। इनमें इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट) के 1 पद, सब इंस्पेक्टर (वर्क्स) के 57 पद और जूनियर इंजीनियर या सब-इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) के 32 पद शामिल हैं।
 
इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट) के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। सब इंस्पेक्टर (वर्क्स) के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा हो तथा जूनियर इंजीनियर या सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) पोस्ट के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
 
बीएसएफ भर्ती 2022 अभियान में शामिल खाली पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भर्ती में शामिल पदों पर सरकारी नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
लुंबिनी में बोले PM मोदी ने बुद्ध से बताया अपना खास रिश्ता, कहा- अयोध्या में राम मंदिर बनने से नेपाल के लोग भी खुश