बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

इंडियन नर्सिंग कौंसिल : स्वशासी संस्था

इंडियन नर्सिंग कौंसिल : स्वशासी संस्था
इंडियन नर्सिंग कौंसिल की स्थापना भारत सरकार के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संसद द्वारा पारित इंडियन कौंसिल एक्ट 1947 की धारा 3 (1) के तहत की गई है। यह एक स्वशासी संस्था है।

कौंसिल का कार्य देश में नर्सिंग की एक समान शिक्षा के लिए मॉनिटरिंग करना और संस्थाओं का निरीक्षण करना, कौंसिल एक्ट 1947 की धारा 10 (2) (4) के तहत भारत में रजिस्ट्रेशन और रोजगार के लिए शिक्षा को मान्यता देना, देश व विदेश की नर्सों का धारा 11 (2) (ए)के तहत रजिस्ट्रेशन करना, यदि संस्थान कौंसिल के अधीन निर्धारित नियमों का पालन नहीं करता है तो उसकी मान्यता समाप्त करना व देश में नर्सिंग शिक्षा को लेकर राज्य कौंसिल, परीक्षण बोर्ड, राज्य सरकार व केंद्र सरकार को सलाह देना है।

कौंसिल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, अतिरिक्त सचिव व 15 सदस्यों का अन्य स्टाफ शामिल हैं। वर्तमान में इसके अध्यक्ष टी. दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष केडी वरयानी व अतिरिक्त सचिव वीपी शर्मा हैं।

नए नर्सिंग स्कूल व कॉलेजों की स्थापना के लिए दिशा-निर्देश
1. कोई भी संस्था जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार, स्थानीय निकाय, निजी, पब्लिक ट्रस्ट, मिशन, वॉलेन्ट्री ऑर्गेनाइजेशन जो सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अधीन रजिस्टर्ड हो, को नर्सिंग स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना होता है।
2. संस्थान से प्राप्त आवेदन पर कौंसिल फिजीकल इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लिनिकल फैसिलिटी और टीचिंग फेक्लटी का सत्यापन कर प्रथम निरीक्षण रिपोर्ट देता है।
3. कौंसिल से अनुमति मिलने के बाद संस्था को राज्य नर्सिंग कौंसिल व एक्जामिनेशन बोर्ड से अप्रुवल लेना पड़ती है। इसके बाद ही संस्था छात्रों को प्रवेश दे सकती है।
4. इंडियन नर्सिंग कौंसिल संस्था के प्रथम बैच के प्रोग्राम समाप्त होने तक प्रतिवर्ष निरीक्षण करती है और साल-दर-साल प्रथम बैच की समाप्ति पर अनुमति मिलती जाती है।

स्त्रोत : नईदुनिया अवसर

इंडियन नर्सिंग कौंसिल से मान्य मध्यप्रदेश के संस्थान जहाँ से बीएससी (नर्सिंग) व एमएससी नर्सिंग कर सकते हैं-
एमएससी (नर्सिंग)
1. चोइथराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, माणिकबाग रोड, इंदौर। 2. कॉलेज ऑफ नर्सिंग, डीआरपी लाइन इंदौर। 3. आरडी मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जेड-8, जोन-1, एमपी नगर , भोपाल। 4. कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्चेस, वायु नगर, भिंड रोड, ग्वालियर। 5. पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मांडरे की माता पहाड़ी, ग्वालियर।
6. जबलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च, हितकारिणी सभा परिसर, जोनसगंज, जबलपुर।

बीएससी (नर्सिंग)
1. श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ग्राम भँवरासला, साँवेर रोड, इंदौर। 2. चोइथराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, माणिकबाग रोड, इंदौर। 3. बॉम्बे हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रिंगरोड, इंदौर। 4. कॉलेज ऑफ नर्सिंग, डीआरपी लाइन, इंदौर। 5. अमलतास नर्सिंग मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बिचौली मर्दाना, इंदौर। 6. इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज, नेमावर रोड, इंदौर। 7. इंदौर नर्सिंग कॉलेज, संपूर्ण हॉस्पिटल, मयंक ब्ल्यू वाटर पार्क के सामने, बिचौली मर्र्दाना, इंदौर। 8. आरडी मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, स्कीम नं. 54, सयाजी के सामने, इंदौर। 9. एसडीपीएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, खंडवा रोड, बिलावली टैंक के सामने, इंदौर। 10. शुभदीप कॉलेज ऑफ नर्सिंग। 11, प्रेस कॉम्प्लेक्स, इंदौर। 11. सैफ इंस्टीट्यूशन ऑफ नर्सिंग कॉलेज, कनाड़िया, इंदौर। 12. देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज, आनंद नगर, नेमावर रोड, इंदौर। 13. अरबिंदो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, प्लॉट नं. 5, सूरज नगर, एयरपोर्ट रोड, लालघाटी, भोपाल। 14. डॉ. शंकरदयाल शर्मा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, 8, रामनगर, शाहजहाँनाबाद, भोपाल। 15. कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज, बडबई, न्यू जेल रोड, भोपाल। 16. कस्तूरबा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भेल शिक्षा मंडल, हबीबगंज, भोपाल। 17. मानसरोवर नर्सिंग कॉलेज, एचपी पेट्रोल पंप के पीछे, कोलार रोड, भोपाल। 18. आरडी मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, श्री चित्रगुप्त शिक्षा समिति, जोन-1, एमपी नगर, भोपाल। 19. प्रज्ञा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रविंशकर नगर, भोपाल। 20. पीपुल्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भानपुर बायपास रोड, भोपाल 21. आरडी गार्डी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गार्डी हॉस्पिटल, आगर रोड, उज्जैन। 22. महात्मा गाँधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नीमखेड़ा, जबलपुर। 23. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च, विजयनगर, जबलपुर। 24. जबलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च, हितकारिणी सभा परिसर, जोनसगंज, जबलपुर। 25. संजीवनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंसेस, बारघटा झाँसी रोड, ग्वालियर। 26. द एकेडमी ऑफ नर्सिंग साइंसेस एंड हॉस्पिटल, आर्यन, नईदुनिया प्रेस के पास, केदारपुर, ग्वालियर। 27. शिवनाथसिंह कॉलेज ऑफ नर्सिंग, चिरवाई नाका, शिवपुरी लिंक रोड, ग्वालियर। 28. आरएससीकॉलेज ऑफ नर्सिंग, बसंत परिसर, मयूर मार्केट, गाँधी रोड, ग्वालियर। 29. पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जन विकास न्यास, कैंसर हिल्स, ग्वालियर। 30. जय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्च सेंटर, थाटीपुर ग्वालियर। 31. ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज, वृंदावन तिली रोड, सागर। 32. नवलकिशोर शिवहरे नर्सिंग कॉलेज, ग्वालियर रोड, भिंड। अन्य जानकारी के लिए संपर्क करें राज्य कौंसिल मध्यप्रदेश डॉ. अंजू भदौरिया कार्यकारी रजिस्ट्रार महाकोशल नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल
एम-78, ब्लॉक नं. 9, हर्षवर्धन नगर, भोपाल। 0755-2571556
इंडियन नर्सिंग कौंसिल, कम्बाइंड कौंसिल बिल्डिंग, कोटला रोड, टेम्पल लेन, नई दिल्ली- 110002, फोन- 011-23220075-76, 23235570
www.indiannursingcounsil.org

स्त्रोत : नईदुनिया अवसर