सोने की चमक फीकी, ग्राहकों के चेहरे दमके...
इंदौर। जैसे-जैसे सोने की कीमत कम हो रही है लोगों में सोने के गहनों के प्रति लगाव बढ़ता ही जा रहा है। लगातार तेजी के चलते अर्श पर पहुंचा सोना आम आदमी की पहुंच से बहुए दूर हो गया था। जैसे ही इसके दाम गिरने शुरू हुए लोगों का आकर्षण फिर बढ़ने लगा। कोई अपनी बीवी को खुश करने के लिए गहने खरीद रहा है तो कोई बच्चों की शादी के लिए। लोग सोने में आई मंदी का फायदा उठाकर इसमें निवेश कर रहे हैं। हालांकि ये वास्तविक निवेशक नहीं है, उन्होंने तो बाजार से मानो तौबा ही कर ली है और दाम बढ़ने का इंतजार कर रही है। सोने का सफर : एक नजर सोने की कीमत मंगलवार को दो साल में सबसे कम हो गई थी। इसमें गहनों का बाजार फिर चमक उठा। बुलियन ट्रेडर्स का कहना है कि गोल्ड के बेयर फेज में जाने के साथ इसकी सेलिंग काफी बढ़ गई है।
आगे पढ़ें : और कितना गिरेगा सोना
इंदौर के एक सोना व्यापारी के अनुसार भले ही डिब्बा बाजार में इसकी कीमत काफी घट गई हो पर आभूषण बाजार में अभी भी यह 26500 रुपए तोला में ही बिक रहा है।2012
में इंडिया में जब सोना शीर्ष पर था तब लोगों में आभूषणों का क्रेज कम हो गया था। इसकी डिमांड भी 2011 में 618.3 टन के मुकाबले 552 टन रह गई। हालांकि तब निवेशक सोने के निवेश के लिए एक पांव पर तैयार खड़े थे। सूत्रों के अनुसार सोने में गिरावट अभी भी जारी रहने की उम्मीद है। कुछ विशेषज्ञों का दावा है कि इसके दाम घटकर 24,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं। (एजेंसी)