• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , बुधवार, 17 अप्रैल 2013 (23:13 IST)

वोडाफोन इंडिया करेगी एक अरब डॉलर निवेश

वोडाफोन इंडिया
FILE
कोलकाता। दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने कहा कि वह भारतीय दूरसंचार बाजार के प्रति प्रतिबद्ध है और 2013-14 में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी।

स्पेक्ट्रम को लेकर अनिश्चितता तथा कर मसला जारी रहने के बीच वोडाफोन ने यह बात कही है। वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्टन पीटर्स ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, हम भारतीय बाजार को लेकर प्रतिबद्ध हैं और वित्त वर्ष 2013-14 में क्षमता निर्माण पर एक अरब डॉलर निवेश करेंगे।

हालांकि प्रबंध निदेशक ने यह भी संकेत दिया कि अगर वोडाफोन समूह को अपने निवेश पर रिटर्न नहीं मिलता तो भारत में निवेश जारी नहीं रखेगी। (भाषा)