वारेन बुफे की फर्म को सोशल मीडिया से बड़ी उम्मीदें
नई दिल्ली। वारेन बुफे की अगुवाई वाले बर्कशायर ग्रुप की भारतीय फर्म का लक्ष्य ऑनलाइन बीमा बेचने वाली प्रमुख कंपनी बनने का है और इसके लिए उसे मोबाइल फोन तथा सोशल मीडिया से बड़ी उम्मीदें हैं।बर्कशायर इंडिया मोटर, यात्रा तथा स्वास्थ्य बीमा उत्पाद ऑनलाइन बेचती है। कंपनी शीघ्र ही बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस के कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में जीवन बीमा उत्पादों की बिक्री शुरू करेगी।कंपनी ने 2011 में 8 कर्मचारियों के साथ परिचालन शुरू किया था। इस समय यह संख्या 100 से अधिक है और उसका मुख्यालय गुड़गांव में है।बर्कशायरइंश्योरेंस डॉट कॉम के सीईओ अरुण बालकृष्णन ने कहा कि कंपनी इंटरेनट के जरिए बीमा उत्पाद बेचती है और देश में इंटरनेट माध्यम की बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर उसे कारोबार के फलने-फूलने की व्यापक उम्मीद है।उन्होंने कहा कि 2015 तक भारत के कुल इंटरनेट उपभोक्ताओं में से आधे मोबाइल या टेबलेट के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करेंगे। चूंकि हमारा कारोबारी मॉडल इंटरनेट तथा टेलीफोन पर आधारित है इसलिए हम फायदे में होंगे। (भाषा)