• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 16 अप्रैल 2013 (22:50 IST)

रिलायंस रिटेल का कारोबार 10000 करोड़ के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज का खुदरा कारोबार 2012-13 में 42 प्रतिशत बढ़कर 10000 करोड़ रुपए को पार कर गया।

कंपनी के एक बयान के अनुसार, बीते वित्त वर्ष में खुदरा कारोबार 42 प्रतिशत बढ़कर 10800 करोड़ रुपए हो गया। इसके अनुसार खुदरा कारोबार ने इस दौरान 184 नए स्टोर खोले हैं। मार्च 2013 के आखिर तक कंपनी 129 शहरों में 1450 से अधिक स्टोरों का परिचालन कर रही है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने बयान में कहा है कि कंपनी इस क्षेत्र में अपनी स्थिति और मजबूत करेगी। कंपनी विभिन्न क्षेत्रों में अपना विस्तार जारी रखेगी। समष्टिगत आर्थिक परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद कंपनी ने विभिन्न स्टोरों में 7 से लेकर 18 प्रतिशत के दायरे में बिक्री कारोबार में वृद्धि हासिल की है।

कंपनी के अनुसार समाप्त वित्त वर्ष में उसने देशभर में खुदरा कारोबार के 184 नए स्टोर खोले। मार्च 2013 की समाप्ति तक रिलायंस रिटेल के देश के 129 शहरों में 1450 स्टोर चल रहे हैं। (भाषा)