• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 16 अप्रैल 2013 (23:55 IST)

रिलायंस का तिमाही मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज
FILE
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2012-13 की चौथी तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 5589 करोड़ रुपए रहा। रिफाइनिंग मार्जिन में अच्छी वृद्धि से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इसके कारण कंपनी को प्राकृतिक गैस के उत्पादन में कमी के कारण जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई हो गई।

गुजरात के जामनगर में दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनिंग परिसर का परिचालन करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 5589 करोड़ रुपए रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4236 करोड़ रुपए था। यह लगातार दूसरी तिमाही है जब कंपनी का शुद्ध लाभ उम्मीद से बेहतर रहा है। इससे पहले लगातार चार तिमाही में कंपनी का लाभ घटा था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, वर्ष के दौरान रिफाइनिंग मार्जिन में मजबूती से कंपनी की आय अच्छी खासी बढ़ी है। आरआईएल ने आलोच्य तिमाही के दौरान प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने के एवज में औसतन 10.1 डॉलर की कमाई की जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 7.6 डॉलर थी।

हालांकि बिक्री 1.4 प्रतिशत घटकर 86618 करोड़ रुपए रही। कंपनी पर कर्ज चौथी तिमाही में बढ़कर 72427 करोड़ रुपए रहा जो चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में 68259 करोड़ रुपए था। तिमाही के अंत में कंपनी के पास नकदी 82975 करोड़ रुपए रही और इस लिहाज से कंपनी कर्ज मुक्त इकाई है।

पूरे वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 4.8 प्रतिशत बढ़कर 21003 करोड़ रुपए रहा। इस हिसाब से आरआईएल सर्वाधिक लाभ कमाने वाली देश की दूसरी कंपनी बन गई। इस मामले में सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी पहले स्थान पर है जिसका शुद्ध लाभ 2011-12 में 25122.92 करोड़ रुपए था। (भाषा)