बजट 2013-14 : नई योजनाएं, नए प्रस्ताव
वित्तमंत्री चिदंबरम ने अपने बजट में कई नई योजनाओं को भी प्रस्तावित किया है, जानिए कुछ खास योजनाएं और प्रस्ताव- * जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन योजना के तहत 10000 बसों की खरीद की जाएगी।* पहाड़ी क्षेत्रों में चलेंगी ज्यादा बसें। * बहुक्षेत्रीय कार्यक्रम के तहत 2000 आर्सेनिक और 12000 फ्लोराइड जलशोधन संयंत्र गांवों में लगेंगे। * नालंदा विश्वविद्यालय को दोबारा बनाने का काम शुरू होगा। * कृषि क्षेत्र में लगातार सुधार का प्रस्ताव। * रिक्शा चालकों को भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना तक लाएंगे।* थर्ड पार्टी क्लेम के लिए अदालतें।* अध्यापकों, स्वयं सहायता समूहों को मिल सकेंगे ग्रुप इंशोरेस।* 10 हजार के ज्यादा की आबादी वाले शहरों में एलआईसी के दफ्तर।* अक्टूबर में खुलेगा पहला महिला सरकारी बैंक। * सभी सरकारी बैंक ऑनलाइन होंगे। * 31 मार्च 2014 तक सभी सरकारी बैंकों की सभी ब्रांचों में एक एटीएम।* बैंक भी बेच सकेंगे बीमा पॉलिसी।