दोपहिया पर 5 साल की वॉरंटी देगी हीरो
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प ने अपने सभी मॉडलों पर 5 साल की वॉरंटी देने की घोषणा की है।कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक कि मोटरसाइकलों पर वॉरंटी 5 साल या 70,000 किलोमीटर जो भी पहले हो, के लिए होगी, वहीं स्कूटरों पर यह 5 साल या 50,000 किलोमीटर की होगी। हीरो मोटोकार्प के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) अनिल दुआ ने कहा कि हीरो मोटोकार्प देश की पहली कंपनी है, जो ग्राहकों को यह सुविधा दे रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल कंपनी के प्रति ग्राहकों की मजबूत प्रतिबद्धता का परिणाम है। (भाषा)