Last Modified: नई दिल्ली ,
सोमवार, 15 अप्रैल 2013 (18:16 IST)
चांदी वायदा कीमतें 47000 के स्तर से नीचे
FILE
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच सटोरियों द्वारा अनुबंध घटाने से स्थानीय वायदा बाजार में चांदी के भाव सोमवार को 5 प्रतिशत तक गिरकर 47,000 रुपए प्रति किलोग्राम से नीचे आ गए। हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख से भी वायदा चांदी पर दबाव बढ़ गया था।
एमसीएक्स में चांदी के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2,570 रुपए अथवा 5.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,000 रुपए के स्तर से नीचे 46,079 रुपए तक लुढ़कने के बाद 46,331 रुपए प्रति किलो ग्राम रह गई जिसमें 2,596 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार चांदी जुलाई डिलीवरी का भाव 2,898 रुपए अथवा 5.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,979 रुपए प्रति किलो ग्राम रह गया जिसमें 57 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इस बीच सिंगापुर में चांदी की कीमत 6.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.24 डालर प्रति औंस रह गई, जो नवंबर 2010 के बाद का निम्नतम स्तर है। (भाषा)