Last Modified: नई दिल्ली ,
बुधवार, 27 फ़रवरी 2013 (17:17 IST)
कर संग्रह 15% बढ़ा, लक्ष्य से काफी पीछे
नई दिल्ली। आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि अप्रैल से दिसंबर 2012 के दौरान सकल कर संग्रह करीब 15 फीसदी बढ़ा। हालांकि बजट में वित्त वर्ष 2012-13 के लिए अनुमानित 10,77,612 करोड़ रुपए के लक्ष्य से बहुत कम है।
यहां लोकसभा में पेश 2012-13 की आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि अप्रैल से दिसंबर 2012 की अवधि में सकल कर संग्रह 15 फीसदी बढ़कर 6,83,345 करोड़ रुपए हो गया हालांकि यह बजट में 2012-13 के लिए अनुमानित 10,77,612 करोड़ रुपए के लक्ष्य से बहुत कम है।
समीक्षा के मुताबिक अप्रैल से दिसंबर 2012 के दौरान राजस्व वृद्धि में केंद्रीय उत्पाद शुल्क का योगदान 17.4 फीसदी, सीमा शुल्क का छह फीसदी, व्यक्तिगत आयकर का 22.5 फीसदी, सेवा कर का 33 फीसदी और कार्पोरेट आयकर का 10.6 फीसदी रहा।
समीक्षा के मुताबिक 2012-13 के बजट में अनुमानित वृद्धि के परिप्रेक्ष्य में चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने के दौरान कार्पोरेट आयकर में 4.9 फीसदी, सीमा शुल्क 18.9 फीसदी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 16 फीसदी की कमी आई। (भाषा)