Last Modified: नई दिल्ली ,
बुधवार, 27 फ़रवरी 2013 (15:37 IST)
एसबीआई ने एफडी पर ब्याज बढ़ाया
नई दिल्ली।
FILE
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि की सावधि जमाओं (एफडी) पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत का इजाफा किया है।
कुल 9 परिपक्वता अवधि की सावधि जमाओं में से एक साल से अधिक की चार श्रेणियों में ब्याज दर में इजाफा किया गया है। एसबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, नई दरें एक मार्च से लागू होंगी।
इस संशोधन के बाद एक से दो साल की सावधि जमा पर ब्याज दर 8.50 से बढ़कर 8.75 प्रतिशत हो जाएगी। इसी तरह दो से तीन साल, तीन से पांच साल और 5 से 10 साल की सावधि जमा पर अब 8.75 प्रतिशत का ऊंचा ब्याज दिया जाएगा। हालांकि, बैंक ने एक साल से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर में बदलाव नहीं किया है।
इससे पहले इसी महीने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती के बाद बैंक ने ऋण पर ब्याज दर में 0.05 फीसद की कटौती की थी। 4 फरवरी से एसबीआई की आधार दर या न्यूनतम रिण दर 9.75 प्रतिशत से घटकर 9.70 प्रतिशत रह गई थी। (भाषा)