Last Modified: बेंगलुरु ,
गुरुवार, 7 मार्च 2013 (17:34 IST)
एचडीएफसी बैंक खोलेगा कर्नाटक में 50 नई शाखाएं
FILE
बेंगलुरु। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक की अगले वित्त वर्ष के अंत तक कर्नाटक में 50 नई शाखाएं खोलने की योजना है। एचडीएफसी बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख (दक्षिण) धीरज रेली ने कहा कि प्रस्तावित विस्तार चामराजनगर तथा कोलार समेत अन्य जिलों में किया जाएगा। इन जिलों में बैंक की फिलहाल कोई शाखाएं नहीं हैं।
उन्होंने कहा, 31 मार्च, 2014 तक हमारी कर्नाटक में मौजूदा 150 शाखाओं को बढ़ाकर 200 करने की योजना है। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक के लिए ग्रामीण तथा अर्ध-शहरी क्षेत्रों में काफी संभावनाएं हैं। देश का दूसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक अपनी 150वीं शाखा कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले के सुलिला में खोलेगा। (भाषा)