जोमैटो के सह-संस्थापक गौरव गुप्ता का इस्तीफा
नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलिवरी सेवा प्रदान करने वाली जोमैटो के सह-संस्थापक गौरव गुप्ता ने मंगलवार को कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
गुप्ता को 2019 में सह-संस्थापक के रूप में नामित किया गया था, और वह जोमैटो में आपूर्ति से जुड़े कामकाज का नेतृत्व कर रहे थे। फिलहाल कंपनी से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
इससे पहले जोमैटो ने 17 सितंबर से अपनी किराना सामानों की डिलिवरी सेवा को बंद करने की घोषणा की थी। कंपनी ने इसकी वजह मुख्य रूप से ऑर्डर पूरा करने में आ रही खामियों को बताया जिसके कारण ग्राहकों को संतोषजनक अनुभव नहीं मिल रहा था।