शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. First class schools will open in Madhya Pradesh from September 20
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (16:30 IST)

मध्यप्रदेश में 20 सितंबर से खुलेंगे छोटे बच्चों के स्कूल, 50 फीसदी क्षमता के साथ लगेगी 1 से 5वीं तक की क्लास

मध्यप्रदेश में 20 सितंबर से खुलेंगे छोटे बच्चों के स्कूल, 50 फीसदी क्षमता के साथ लगेगी 1 से 5वीं तक की क्लास - First class schools will open in Madhya Pradesh from September 20
भोपाल- प्रदेश में स्कूल एक बार फिर पूरी तरह खुलने जा रहे हैं। 20 सितंबर से पहलीं से  पांचवीं तक के स्कूलों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल दिया जाएगा। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को फिर से शुरू करने का निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है। बैठक में 20 सितंबर से क्लास आठवीं से लेकर बाहरवीं तक के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया गया है।
 
सरकार के फैसले के मुताबिक 20 सितंबर से स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं प्राथमिक स्तर की कक्षाएं कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 50% क्षमता के साथ प्रारंभ की जायेंगी। वहीं कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए छात्रावास संचालित किये जायेंगे।
 
प्रदेश में संचालित समस्त आवासीय विद्यालय कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के लिए 100% विद्यार्थियों के लिए संचालित किये जायेंगे। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल व छात्रावास खोले जायेंगे, किंतु छात्रावास में कुल क्षमता के 50% से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित नहीं होने चाहिए।