सोशल मीडिया पर नोट उड़ाते हुए वीडियो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, रेलवे में फर्जी टीसी बनकर कमाए लाखों रुपए
भोपाल। राजधानी में सोशल मीडिया पर नोट उड़ाते हुए युवक का वीडियो वायरल होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर नोट उड़ाने वाले अभय ने रेलवे में फर्जी टीसी बनकर लाखों रुपए कमाए। भोपाल जीआरपी ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी अभय को गिरफ़्तार किया है।
जीआरपी के मुताबिक सोशल मीडिया पर नोट उड़ाते हुए वीडियो पोस्ट करने वाला अभय रेलवे में फर्जी टीसी बनकर लोगों से अवैध वसूली करता था। बताया जा रहा है कि पत्नी और ससुराल वालों पर रौब झाड़ने के लिए आरोपी अभय पहले फर्जी टीसी बना फिर यात्रियों से वसूली करके लाखों रुपए कमाएं।
पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब सोशल मीडिया पर अभय के नोट उड़ाते हुए वीडियो की जांच शुरु हुई। अभय के पास से टीसी की ड्रेस, वायरलेस सेट समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जीआरपी ने बरामद किए हैं। बताया जाता है कि अभय के पिता कपड़ा मिल में नौकरी करते हैं और शादी के बाद परिवार वालों को झांसा देने के लिए उसने पूरा फर्जीवाड़ा किया। भोपाल जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है।