गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Skoda, Monte Carlo
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 अगस्त 2017 (00:14 IST)

स्कोडा ने लांच की नई कार मोंटे कार्लो

स्कोडा ने लांच की नई कार मोंटे कार्लो - Skoda, Monte Carlo
नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारतीय बाजार में मोंटे कार्लो कार लांच करने की घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम कीमत 10.75 लाख रुपए है।
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन में उपलब्ध है। इसमें 1.5 लीटर टीडीआई डीजल इंजन है जो 21.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 
 
इसी तरह से 1.6 लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन में 15.41 किलोमीटर और ऑटो ट्रांसमिशन में 14.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
 
कंपनी ने कहा कि एक राष्ट्र एक कीमत की आवधारणा पर इस कार की पूरे देश में एक ही एक्स शोरूम कीमत रखी गई है। यह उसके सभी डीलरों के यहां उपलब्ध है। युवाओं को आकर्षित करने के लक्षित कर इसका डिजाइन किया गया है और इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है। (वार्ता)