बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. tata tagore
Written By

टाटा लांच करेगी सस्ती कार टिगोर

Tata Tigor
भारतीय कार बाजार में अपनी स्थिति फिर मजबूत करने के साथ टाटा मोटर्स जल्दी ही काम्पैक्ट सेडान कार ‘टिगोर' लांच करने जा रही है। कंपनी इसकी तैयारी जोरशोर से करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक ‘टाटा टिगोर' को ऑटो एक्सपो 2016 में कॉन्सेक्ट कार काइट-5 के रूप में प्रदर्शित किया गया था। टिगोर का हैचबैक संस्करण बाजार में पहले से है। 
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन यूनिट) मयंक पारीक ने कहा कि हेक्सा के बाद हम टाटा टिगोर के रूप में अपना नया उत्पाद बाजार में लाने के लिए तेजी से लगे हैं। टिगोर कारों के बाजार में खास अंदाज वाली कार होगी। टाटा मोटर्स के परिसर से निकलने वाली यह नई कार मारुति सुजुकी की डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और फाक्सवैगन की एमियो को टक्कर देगी।
 
कंपनी ने 2019 तक देश की तीन प्रमुख कार कंपनियों में स्थान हासिल करने का लक्ष्य रखा है। टिगोरा के हैचबैक संस्करण का बाजार में अच्छा स्वागत हुआ है। कंपनी ने नई एसयूवी हेक्सा भी पेश की है। (एजेंसियां)