निसान ने पेश किया टेरानो का नया संस्करण, कीमत 9.99 लाख
नोएडा। जापान की वाहन कंपनी निसान ने अपने एसयूवी टेरानो का नया संस्करण सोमवार को पेश किया। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपए से लेकर 13.6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। कंपनी अपने एसयूवी एक्स ट्रेल का हाइब्रीड संस्करण (बिजली से चलने वाला) साल के अंत तक पेश करेगी। कंपनी तेजी से बढ़ रहे एसयूवी खंड में अपने उत्पादों की संख्या बढ़ाने पर गौर कर रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए नए संस्करण पेश किए जा रहे हैं। इसके अलावा कंपनी स्पोर्ट्स हैचबैक तथा एक्जक्यूटिव सेडान खंड पर भी ध्यान दे रही है। कंपनी ने इस खंड में 2021 तक 8 नए वाहन पेश करने की योजना बनाई है।
निसान इंडिया ऑपरेशंस के अध्यक्ष गुइलामे सिगुर्ड ने कहा कि हमने पूर्व में जो योजना की घोषणा की थी, उसके तहत हमारे पास दिलचस्प उत्पादों की सूची है। इस साल नए टेरानो के अलावा हमारे पास हाइब्रीड एक्सट्रेल होगा जिसमें हम 2017 के अंत में पेश करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत कुछ प्रमुख वैश्विक बाजारों में होगा जहां हाइब्रीड एक्स ट्रेल पेश की जाएगी। कंपनी के प्रबंधन ने पर्यावरण अनुकूल वाहन लाने का फैसला किया है जिसका कारण इसका महत्वपूर्ण बाजार होना है। (भाषा)