शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. SBI digital partnarship with jio
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (18:57 IST)

खुशखबर, एसबीआई ने जियो से मिलाया हाथ, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

खुशखबर, एसबीआई ने जियो से मिलाया हाथ, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा - SBI digital partnarship with jio
मुंबई। जियो पेमेंट बैंक के चालू होने के बाद जियो और SBI अपनी पार्टनरशिप और गहरी करने जा रहे हैं। दोनों अपने ग्राहकों के लिए अगली पीढ़ी की विशेष डिजिटल बैंकिंग, भुगतान और वाणिज्य सेवाएं पेश कर रहे हैं। 
 
एसबीआई के डिजिटल ग्राहक आधार को कई गुना बढ़ाने के उद्देश्य से जियो और SBI डिजिटल साझेदारी कर रहे हैं। SBI YONO एक क्रांतिकारी ओमनी चैनल प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग, वाणिज्य और वित्तीय सुपरस्टोर सर्विस प्रदान करता है। YONO की डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं और समाधानों को एक सहज, एकीकृत और बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए MyJio मंच के माध्यम से बेहतर बनाया जाएगा। MyJio, भारत के सबसे बड़े ओवर-द-टॉप (ओटीटी) मोबाइल एप्लिकेशन में से एक है। अब MyJio, SBI और जियो पेमेंट्स बैंक की वित्तीय सेवाओं को ग्राहकों से रूबरू कराएगा।
 
जियो और एसबीआई ग्राहकों को जियो प्राइम का फायदा मिलेगा। जोकि रिलायंस का एक उपभोक्ता एंगेजमेंट और वाणिज्य प्लेटफॉर्म है। जियो प्राइम ग्राहकों को रिलायंस रिटेल, जियो और साझेदार ब्रांड्स के विशेष ऑफर देगा। इसके अलावा, एसबीआई रिवॉडर्ज़ (एसबीआई का मौजूदा लॉयल्टी प्रोग्राम) और जियो प्राइम के बीच एकीकरण के साथ, एसबीआई के ग्राहकों को अतिरिक्त लॉयल्टी अवॉर्ड पॉइंट्स कमाने का अवसर मिलेगा। साथ-साथ रिलायंस, जियो और अन्य ऑनलाइन/साझेदारों के इकोसिस्टम में SBI ग्राहक अपने लॉयल्टी पॉइंट्स को भुना पाएंगे।
 
नेटवर्क और कनेक्टिविटी सॉल्युशन को डिजाइन करने और प्रदान करने के लिए SBI अपने पसंदीदा भागीदारों में से एक के रूप में जियो को शामिल करेगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जियो का उच्चतम गुणवत्ता नेटवर्क एसबीआई को वीडियो बैंकिंग और अन्य ऑन-डिमांड सेवाओं जैसी ग्राहक केंद्रित सेवाओं को लॉन्च करने की ताकत देगा। इसके अतिरिक्त, जियो फोन एसबीआई ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर पर उपलब्ध होंगे।
 
साझेदारी पर बोलते हुए, एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, 'डिजिटल बैंकिंग में नेतृत्व के साथ भारत के सबसे बड़े बैंक के रूप में, हम दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क जियो के साथ साझेदारी करने पर बेहद खुश हैं। साझेदारी सभी क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से फायदेमंद हैं यह एसबीआई ग्राहकों के लिए बेहतर अनुभवों के साथ डिजिटल फुट-प्रिंट को बढ़ाएगी।'
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश डी अंबानी ने कहा, 'एसबीआई ग्राहक आधार का स्तर दुनिया भर में बेजोड़ है। एसबीआई और जियो के ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए, रिटेल इकोसिस्टम के साथ जियो अपने बेहतर नेटवर्क और प्लेटफार्मों का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।'
ये भी पढ़ें
नष्ट कर दिए 37.7 करोड़ के 76 लग्जरी वाहन, जानिए क्यों नष्ट कर दिए गए यह बेशकीमती वाहन