सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. GST revenue collection
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 अगस्त 2018 (16:52 IST)

जुलाई में जीएसटी राजस्व बढ़कर 96483 करोड़ पर

जुलाई में जीएसटी राजस्व बढ़कर 96483 करोड़ पर - GST revenue collection
नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह में इस वर्ष जुलाई में लगातार तीसरे महीने वृद्धि का रुख बना रहा और इस महीने में यह बढ़कर 96,483 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले जून में यह 95,610 करोड़ रुपए और मई में 94,016 करोड़ रुपए रहा था।


हालांकि अप्रैल में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ था। इसके बाद मई के राजस्व में कमी आई थी, लेकिन इसके बाद से लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। जुलाई 2018 में 96,483 करोड़ रुपए का कुल सकल राजस्व संग्रह किया गया जिसमें से सीजीएसटी 15,877 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 22,293 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 49,951 करोड़ रुपए (आयातों पर संग्रहित 24,852 करोड़ रुपए सहित) एवं 8,362 करोड़ रुपए (आयातों पर संग्रहित 794 करोड़ रुपए सहित) हैं।

जुलाई तक जून महीने के लिए फाइल किए गए जीएसटीआर 3बी रिटर्न की कुल संख्या 66 लाख है जबकि जून में यह संख्या 64.69 लाख रही थी। अप्रैल मई 2018 के लिए राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति के तौर पर 3,899 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष में जीएसटी से 13 लाख करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि जीएसटी परिषद की 28वीं बैठक में 80 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कमी की गई है, जिससे राजस्व संग्रह पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया में गलत सूचनाओं पर सरकार हुई सख्‍त, करेगी कार्रवाई