• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. RIL launches new clean energy business, to invest 75,000 crore in 3 years
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 जून 2021 (18:27 IST)

मुकेश अंबानी का ऐलान, 2030 तक रिलायंस बनाएगी 100GW सोलर एनर्जी, भारत बनेगा दुनिया में सोलर एनर्जी का हब

मुकेश अंबानी का ऐलान, 2030 तक रिलायंस बनाएगी 100GW सोलर एनर्जी, भारत बनेगा दुनिया में सोलर एनर्जी का हब - RIL launches new clean energy business, to invest 75,000 crore in 3 years
नई दिल्ली। रिलायंस अपने एनर्जी बिजनेस की सूरत बदलने जा रहा है। इसकी घोषणा रिलायंस के सालाना आम बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने की। ग्रीन एनर्जी के लिए रिलायंस ने कई घोषणाएं एकसाथ की हैं। इसके लिए रिलायंस, गुजरात के जामनगर में 5 हजार एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्पलेक्स बनाएगा। अगले 3 वर्षों में रिलायंस एंड टू एंड रिन्यूएबल एनर्जी इकोसिस्टम पर 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। 
 
ग्रीन एनर्जी के मेगा प्लान के तीन हिस्से हैं। पहले हिस्से में चार गीगा फैक्टरियां बनाई जाएंगी, जो न्यू एनर्जी इकोसिस्टम के सभी प्रमुख घटकों का निर्माण करेंगी। इनमें से एक सोलर एनर्जी के लिए होगी। जो सोलर मॉड्यूल फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाएगी। दूसरा एनर्जी के स्टोरेज या कहें भंडारण के लिए कंपनी एक अत्याधुनिक एनर्जी स्टोरेज बैटरी बनाने की फैक्टरी भी डालेगी। तीसरा, ग्रीन हाइड्रोजन के प्रोडक्शन के लिए एक इलेक्ट्रोलाइजर फैक्टरी बनाई जाएगी। चौथा हाइड्रोजन को एनर्जी में बदलने के लिए कंपनी एक फ्यूल सेल फैक्टरी बनाएगी। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सामने 2030 तक 450GW रिन्यूएबल एनर्जी प्रोड्यूस करने का लक्ष्य रखा था। इसका जिक्र करते हुए अंबानी ने कहा कि रिलायंस 2030 तक 100GW सोलर एनर्जी उत्पादन करेगा और इसका एक हिस्सा रूफ-टॉप सोलर और गांवों में सोलर एनर्जी के उत्पादन से आएगा। गांवों में सोलर एनर्जी के प्रोडक्शन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलने की उम्मीद है। रिलायंस का इरादा सोलर मॉड्यूल की कीमत दुनिया में सबसे कम रखने का है ताकी सोलर एनर्जी को किफायती बनाया जा सके।
 
सूर्य देव को नमन करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि सूर्य असीमित उर्जा पैदा करते हैं। अगर हम सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर पाए तो भारत फॉसिल फ्यूल यानी कच्चे तेल के आयातक से क्लीन सोलर एनर्जी का निर्यात देश बन सकता है।
ये भी पढ़ें
सेबी की स्पैक मसौदा तैयार करने की योजना, घरेलू शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो सकेंगे स्टार्टअप