• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Jio, Jio, Telecom Company
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (20:53 IST)

'जियो' की वजह से संघर्ष करेंगी दूरसंचार कंपनियां

'जियो' की वजह से संघर्ष करेंगी दूरसंचार कंपनियां - Reliance Jio, Jio, Telecom Company
मुंबई। दूरसंचार कंपनियों को वित्त वर्ष 2017-18 में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जियो की वजह से मिलने वाली कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते शीर्ष तीन दूरसंचार कंपनियों में से दो को कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा।
 
क्रिसिल के एक नोट में कहा गया है कि 1.5 लाख करोड़ रुपए के दूरसंचार उद्योग को कीमत युद्ध का सामना करना पड़ेगा जिससे उनका मुनाफा प्रभावित होगा। नोट में कहा गया है कि शीर्ष तीन में से दो कंपनियों के लिए स्थिति काफी खराब होगी।
 
इसमें कहा गया है कि डेटा उपभोक्ताओं के लिए कीमत युद्ध की वजह से इस क्षेत्र को दिक्कतें आएंगी। हालांकि साथ ही इसमें कहा गया है कि बाजार में अग्रणी स्थिति हासिल करना महत्वपूर्ण होगा। कुल मिलाकर इस साल प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। क्रिसिल ने कहा कि वैश्विक स्तर के अनुभवों से पता चलता है कि बाजार की अग्रणी कंपनी अधिक मुनाफे की स्थिति में रहती है। (भाषा)