1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. RBI issue 200 and 500 new note
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (20:21 IST)

200 और 500 के नए नोट जारी करेगा RBI, पुराने भी रहेंगे मान्य

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) महात्मा गांधी (नई) सीरीज में 200 रुपए और 500 रुपए के नए नोट जारी करेगा। आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि 200 और 500 के पुराने नोट चलते रहेंगे।
 
केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को बताया कि इन नए नोटों पर आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास के हस्ताक्षर होंगे। इनकी डिजाइन महात्मा गांधी (नई) सीरीज में पूर्व में जारी संबद्ध नोटों के समान ही होंगी। 
 
उसने स्पष्ट किया है कि पूर्व में जारी 200 रुपए तथा महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 500 रुपए के सभी नोट वैध बने रहेंगे। (File photo)
ये भी पढ़ें
गुरदासपुर से चुनाव लड़ेंगे सनी देओल, किरण खेर को फिर मिला चंडीगढ़ से टिकट