Ralph Speth, N. Chandrasekaran join Tata Sons Board
Written By
Last Modified: मुंबई ,
बुधवार, 26 अक्टूबर 2016 (08:50 IST)
राल्फ स्पेथ, एन. चंद्रशेखरन टाटा संस के निदेशक मंडल में
मुंबई। टाटा समूह की कंपनियों की धारक कंपनी टाटा संस ने जगुआर लैंड रोवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राल्फ स्पेथ और टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एन. चंद्रशेखरन को कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा गया है, 'टाटा संस के निदेशक मंडल में मंगलवार को जगुआर लैंड रोवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राल्फ स्पेथ और टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एन. चंद्रशेखरन को टाटासंस के निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक के तौर पर शामिल किया गया है।'
टाटासंस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने इन नियुक्तियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इनकी नियुक्ति इनकी कंपनियों में इनकी अनुकरणीय सेवाओं को देखते हुए की गई है। इसके साथ ही टाटा संस के निदेशक मंडल में सदस्यों की संख्या 12 हो गई है।