अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, अप्रैल-जून तिमाही में भारत ने बनाया निर्यात का रिकॉर्ड
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अप्रैल-जून 2021 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक निर्यात दर्ज किया गया।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी पड़ने के बाद इकोनॉमी धीरे-धीरे पटरी पर लौटती दिख रही है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि इंजीनियरिंग, चावल, ऑयल मील और समुद्री उत्पादों समेत विभिन्न क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से देश का निर्यात (Export) चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में उछलकर 95 अरब डॉलर रहा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही में वस्तुओं का निर्यात 82 अरब डॉलर था। वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में निर्यात 51 अरब डॉलर था। जब इसी वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में निर्यात 90 अरब डॉलर रहा था। पिछले महीने देश का निर्यात 47 प्रतिशत उछलकर 32 अरब डॉलर रहा था।