आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ के निमेश शाह एम्फी के नए चेयरमैन
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निमेश शाह उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के नए चेयरमैन चुने गए हैं।
शाह ने आदित्य बिड़ला सनलाइफ एमएफ के सीईओ ए. बालासुब्रमण्यम का स्थान लिया है। बालासुब्रमण्यम 2016 में एम्फी के चेयरमैन चुने गए थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि एलएंडटी म्यूचुअल फंड के सीईओ कैलाश कुलकर्णी एम्फी के उपाध्यक्ष बने रहेंगे। औद्योगिक संगठन के बोर्ड की बैठक में शुक्रवार को यह फैसला किया गया। (भाषा)