सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Nandan Nilekani Infosys Information Technology
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (22:28 IST)

नंदन नीलेकणि ने फिर संभाली इंफोसिस की कमान

नंदन नीलेकणि ने फिर संभाली इंफोसिस की कमान - Nandan Nilekani Infosys Information Technology
बेंगलुरू। देश की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी इंफोसिस टेक्नोलॉजी में गुरुवार को उच्च स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ। कंपनी ने सह संस्थापक और निवेशकों के दबाव के बीच पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदन नीलेकणि को नया गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है आर शेषैया ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
 
सह अध्यक्ष रवि वेंकटेशन ने भी इस्तीफा दे दिया है, किंतु वे बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक बने रहेंगे। पिछले सप्ताह मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा देने वाले विशाल सिक्का ने भी निदेशक मंडल से भी तुरंत प्रभाव से त्यागपत्र दे दिया है। 
 
सिक्का को मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से इस्तीफा देने के बाद कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। दो स्वतंत्र निदेशकों जैफरी एस लेहमन और जॉन एचमेंडी ने भी बोर्ड से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अरुण जेटली बने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रभारी