रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. LIC IDBI Shareholder Acquisition
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (20:54 IST)

आईडीबीआई बैंक के शेयरधारकों के लिए खुली पेशकश लाएगी एलआईसी

आईडीबीआई बैंक के शेयरधारकों के लिए खुली पेशकश लाएगी एलआईसी - LIC IDBI Shareholder Acquisition
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को लेकर आईडीबी बैंक के छोटे शेयरधारकों से शेयर खरीदने को खुली पेशकश लाएगी। सूत्रों ने यह बात कही। भारतीय जीवन बीमा कंपनी (एलआईसी) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर अपने निदेशक मंडल से मंजूरी प्राप्त करने के बाद बाजार नियामक सेबी से संपर्क करेगी।


बीमा नियामक इरडा पहले ही हिस्सेदारी खरीदने को लेकर एलआईसी को मंजूरी दे चुका है। इससे समस्याओं में फंसे बैंक को 10,000 से 13,000 करोड़ रुपए मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार एलआईसी - आईडीबीआई बैंक सौदे से छोटे शेयरधाकों के हितों के संरक्षण को लेकर खुली पेशकश लायी जाएगी।


भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) के अधिग्रहण संहिता के तहत अधिग्रहणकर्ता को लक्षित कंपनी के छोटे शेयरधारकों के लिए 25 प्रतिशत या उससे अधिक खुली पेशकश करनी होती है।

सूत्रों के मुताबिक बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने पिछले महीने हैदराबाद में हुई बैठक में एलआईसी को आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी 10.82 प्रतिशत से बढ़ाकर 51 प्रतिशत करने की अनुमति दे दी। मौजूदा नियमन के तहत बीमा कंपनी किसी भी सूचीबद्ध वित्तीय कंपनियों में 15 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी नहीं खरीद सकती। (भाषा)