शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Jio Payment Bank
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (23:29 IST)

जियो पेमेंट बैंक का परिचालन शुरू

जियो पेमेंट बैंक का परिचालन शुरू - Jio Payment Bank
मुंबई। जियो पेमेंट बैंक ने आज से अपना बैंकिंग परिचालन शुरू कर दिया। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी।
 
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज उन 11 आवेदकों में से है, जिन्हें अगस्त, 2015 में भुगतान बैंक की स्थापना की सैद्धान्तिक मंजूरी मिली थी।
 
रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि जियो पेमेंट बैंक ने तीन अप्रैल, 2018 से भुगतान बैंक के रूप में परिचालन शुरू कर दिया है।
 
दूरसंचार क्षेत्र की भारती एयरटेल ने नवंबर, 2016 में सबसे पहले पेमेंट बैंक शुरू किया था। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा प्रवर्तित पेटीएम पेमेंट बैंक ने मई, 2017 और फिनो पेमेंट बैंक ने पिछले साल जून में परिचालन शुरू किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कंप्यूटर फेल होने से यूरोप की आधी उड़ानों में देरी