मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Income Tax refunds of Rs 98,625 crore
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (23:00 IST)

आयकर विभाग ने 5 महीने में 26.2 लाख करदाताओं को रिफंड किए 98,625 करोड़ रुपए

आयकर विभाग ने 5 महीने में 26.2 लाख करदाताओं को रिफंड किए 98,625 करोड़ रुपए - Income Tax refunds of Rs 98,625 crore
नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income tax department)  ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में 5 महीनों में 26.2 लाख करदाताओं को 98,625 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए।
 
इस अवधि में व्यक्तिगत आयकर के मामले में 24.50 लाख करदाताओं को 29,997 करोड़ रुपये वापस किए गए, वहीं कंपनी कर की श्रेणी में 1.68 लाख करदाताओं को 68,628 करोड़ रुपए लौटाए गए।
 
आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है- सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने 1 अप्रैल, 2020 से 1 सितंबर, 2020 के बीच 26.2 लाख करदाताओं को 98,625 करोड़ रुपए रिफंड किये। इसमें से व्यक्तिगत आयकर मद में 24,50,041 मामलों में 29,997 करोड़ रुपए और कंपनी कर के 1,68,421 करदाताओं को 68,628 करोड़ रुपए लौटाये गए।
 
सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान सुचारू कर संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है। इसके तहत लंबित कर वापसी के मामलों को तेजी से निपटाया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फेसशील्ड और N95 मास्क पहनने से भी नहीं रुक सकता कोरोना का कहर