सोना तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी तथा स्थानीय त्योहारी मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपए चमककर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 30,830 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
सिक्का निर्माताओं की ओर से मजबूत ग्राहकी के दम पर चांदी 235 रुपए की तेजी के साथ लगभग चार सप्ताह के उच्चतम स्तर 41,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 2.25 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 1,294.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,296.43 डॉलर प्रति औंस तक भी चढ़ा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.30 डॉलर की बढ़त में 1,297.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई गिरावट से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोना सस्ता हुआ है। इससे इसकी मांग बढ़ी है जिससे कीमतों में तेजी आयी है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सितंबर की बैठक के बुधवार को जारी ब्योरे में महँगाई पर चिंता जताई गयी है। इससे डॉलर और कमजोर हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.03 डॉलर चमककर 17.18 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। (भाषा)