ग्राहकी नहीं होने से सोना 300 रुपए टूटा, चांदी भी 500 रुपए लुढ़की
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव और ऊंची कीमतों के कारण ग्राहकी नहीं आने के कारण बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 300 रुपए टूटकर 34,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया और चांदी 500 रुपए फिसलकर 38,700 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.77 प्रतिशत गिरकर 1,411.99 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.55 प्रतिशत उतरकर 1,407.20 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया।
अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव में कुछ नरमी आने तथा डॉलर में सुधार के कारण कीमती धातुओं पर दबाव बना है। इस दौरान चांदी 0.32 डॉलर उतरकर 15.32 डॉलर प्रति औंस बोला गया। (वार्ता)