शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock Market
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (19:27 IST)

आम बजट को लेकर लगातार दूसरे दिन तेजी जारी, सेंसेक्स 157 अंक और निफ्टी 51 अंक ऊपर

Stock Market। आम बजट को लेकर लगातार दूसरे दिन तेजी जारी, सेंसेक्स 157 अंक और निफ्टी 51 अंक ऊपर - Stock Market
मुंबई। अमेरिका और भारत के बीच होने वाली महत्वपूर्ण बैठक के साथ ही अगले महीने पेश होने वाले आम बजट के प्रति निवेशकों के सकारात्मक रुख के बल पर घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही।
 
इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 157.14 अंक बढ़कर 39,592.08 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्ससेंच (एनएसई) का निफ्टी 51.10 अंक चढ़कर 11,847.55 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में अधिक लिवाली देखी गई जिससे बीएसई का मिडकैप 0.85 प्रतिशत बढ़कर 14,799.20 अंक पर और स्मॉलकैप 0.47 प्रतिशत उठकर 14,174.83 अंक पर रहा।
 
बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे। इसमें धातु में 2.88 प्रतिशत, पॉवर 2.16 प्रतिशत, यूटिलिटीज 1.83 प्रतिशत, रियलटी 1.48 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में आईटी 0.65 प्रतिशत और टेक 0.60 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2,659 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1,440 बढ़त और 1,051 गिरावट में रहे जबकि 168 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
वैश्विक स्तर पर यूरोपीय बाजार मिश्रित रहे जबकि एशियाई बाजार गिरकर बंद हुए। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.12 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.60 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.01 प्रतिशत की बढ़त में रहे। इस दौरान जापान का निक्की 0.51 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 0.13 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19 प्रतिशत की गिरावट में रहे। (वार्ता)