मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 जून 2019 (17:18 IST)

निवेशकों की लिवाली से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स और निफ्टी उछले

निवेशकों की लिवाली से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स और निफ्टी उछले - Bombay Stock Exchange
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत और घरेलू स्तर पर सरकार के कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों आने वाले वर्षों में भारी निवेश करने की घोषणा से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर गुरुवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी रही। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 489 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 140 अंक उछलकर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 488.89 अंक उछलकर 39,601.63 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 140.30 अंक चढ़कर 11,831.75 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.64 प्रतिशत चढ़कर 14,680.10 अंक पर और स्मॉलकैप 1.05 प्रतिशत बढ़कर 14,064.86 अंक पर रहा। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव को कम करने की दिशा में वार्ता करने की संभावना बढ़ने से वैश्विक बाजार में तेजी रही।

घरेलू स्तर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अगले कुछ वर्षों में देश में भारी निवेश किए जाने की उम्मीद जताई। उन्होंने कृषि क्षेत्र में 25 लाख करोड़ रुपए निवेश किए जाने के साथ ही कर सरलीकरण पर भी जोर दिया जिससे निवेश धारणा मजबूत हुई और शेयर बाजार में भारी उछाल आया।