• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. stock market crash
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जून 2019 (21:42 IST)

बड़ी कंपनियों में बिकवाली के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स 72 व निफ्टी 24 अंक लुढ़का

Share bazaar। बड़ी कंपनियों में बिकवाली के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स 72 व निफ्टी 24 अंक लुढ़का - stock market crash
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस और ओएनजीसी जैसी बड़ी कंपनियों में बिकवाली के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को 71.53 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24.45 अंक लुढ़क गया।
 
सेंसेक्स 34.26 अंक टूटकर 39,160.23 अंक पर खुला। कारोबार के आरंभ में ही 39,300.02 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद बाजार में बिकवाली हावी रही और उतार-चढ़ाव से होता हुआ यह अंतत: गत दिवस की तुलना में 71.53 अंक यानी 0.18 प्रतिशत नीचे 39,122.96 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबार के दौरान सेंसेक्स का दिवस का न्यूनतम स्तर 39,021.70 अंक रहा। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.32 प्रतिशत फिसलकर 14,578.30 अंक पर और स्मॉलकैप 0.15 प्रतिशत लुढ़ककर 14,063.45 अंक पर रहा।
 
निफ्टी 1.70 अंक की मामूली बढ़त में 11,725.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11,754 अंक और निचला स्तर 11,670.20 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 24.45 अंक यानी 0.21 प्रतिशत टूटकर 11,699.65 अंक पर रहा।
 
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 15 बढ़त में और 15 नुकसान में रहीं। ओएनजीसी ने सर्वाधिक 3.48 प्रतिशत का नुकसान उठाया। टाटा स्टील के शेयर 2.33 प्रतिशत, वेदांता के 2.23, बजाज ऑटो के 1.97, टेक महिंद्रा के 1.49 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1.29, कोटक महिंद्रा बैंक के 1.25 और एक्सिस बैंक के 1.18 प्रतिशत टूटे। 
येस बैंक में 2.19 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.31, टीसीएस में 1.11 और भारतीय स्टेट बैंक में 1.09 प्रतिशत की तेजी रही।
 
एशियाई शेयर बाजारों में जापान का निक्की 0.13 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.14 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.03 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21 प्रतिशत चढ़ा। यूरोप में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.13 प्रतिशत चढ़ा जबकि जर्मनी का डैक्स 0.46 प्रतिशत लुढ़क गया। (वार्ता)