• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, silver
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जून 2019 (21:40 IST)

अमेरिका - ईरान तनाव व मांग कम रहने से सोने में नरमी, चांदी उछली

Gold, silver। अमेरिका - ईरान तनाव व मांग कम रहने से सोने में नरमी, चांदी उछली - Gold, silver
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को विदेशों के ऊंचे भाव के समाचारों के बावजूद स्थानीय जेवरात बनाने वालों की मांग कम रहने से सोने में 100 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। चांदी औद्योगिक मांग अच्छी रहने से 90 रुपए प्रति किलो उछल गई।
 
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के समाचारों के बीच सोमवार को एशिया बाजार के कारोबार में सोने में तेजी देखी गई। हाजिर कारोबार में सोना 0.6 प्रतिशत और बढ़कर 1,406.56 डॉलर प्रति ट्राय औंस हो गया। शुक्रवार को कारोबार में यह 4 सितंबर 2013 के बाद के उच्चतम स्तर 1,410.78 डॉलर प्रति ट्राय औंस को छू गया था।
 
यूएस सोना वायदा भाव 0.7 प्रतिशत बढ़कर 1,410.20 डॉलर प्रति ट्राय औंस हो गया। चांदी में हालांकि पहले के 15.59 डॉलर प्रति ट्राय औंस की तुलना में शुरुआती कारोबार में विदेशी बाजार में सुस्ती देखी गई। स्थानीय बाजार में औद्योगिक मांग रहने से दाम मजबूत रहे।
 
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए टूटकर 34,270 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी टंच 39,090 रुपए पर 90 रुपए प्रति किलो ऊंची रही। गिन्नी 8 ग्राम का भाव 26,800 रुपए रहा। चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा लिवाली और बिकवाली क्रमश 80,000 तथा 81,000 रुपए बोला गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बड़ी कंपनियों में बिकवाली के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स 72 व निफ्टी 24 अंक लुढ़का