• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Demonetisation : Toyota sees flat sales in India this year
Written By
Last Modified: गुवाहाटी , रविवार, 22 जनवरी 2017 (13:26 IST)

नोटबंदी का असर, भारत में टोयोटा की बिक्री स्थिर

Demonetisation
गुवाहाटी। जापान की कार कंपनी टोयोटा की भारतीय बाजार में बिक्री इस साल स्थिर रहने का अनुमान है। नोटबंदी के बाद बाजार में अनिश्चितता की वजह से कंपनी की बिक्री प्रभावित होने की आशंका है।
 
भारत में किलरेस्कर समूह के साथ संयुक्त उद्यम में मौजूद टोयोटा की कुल वाहन बिक्री 2016 में 1,34,149 इकाई रही है, जो इससे पिछले साल की तुलना में चार प्रतिशत कम है।
 
टोयोटा किलरेस्कर मोटर के निदेशक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) एन राजा ने कहा, '2017 के लिए हमारा लक्ष्य 2016 के समान ही या उससे अधिक बिक्री हासिल करने का है। बाजार में स्थिति सुधरने के बाद हम अपने अनुमान में संशोधन करेंगे।'
 
उन्होंने कहा कि पिछले साल हमारी बिक्री सकारात्मक रही थी, लेकिन सरकार के नोटबंदी के फैसले से यह प्रभावित हुई।
 
राजा ने कहा कि पिछले साल के आखिरी दो महीनों में हमारी बिक्री नोटबंदी से प्रभावित हुई। नए कैलेंडर साल की
पहली तिमाही में भी इसका असर जारी रहेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में जल्लीकट्टू का आयोजन शुरू, मदुरै में विरोध