रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. कोरोना के असर से सोने में आया बड़ा उछाल, 44640 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (17:15 IST)

कोरोना के असर से सोने में आया बड़ा उछाल, 44640 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर

Delhi Sarafa Bazar | कोरोना के असर से सोने में आया बड़ा उछाल, 44640 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर
नई दिल्ली। कोरोना वायरस 'कोविड-19' के बढ़ते संक्रमण के कारण विदेशों में सोमवार को पीली धातु में ढाई प्रतिशत से अधिक का उछाल रहा, जिससे घरेलू बाजार में भी सोना 620 रुपए चमककर 44640 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी भी 300 रुपए की मजबूती के साथ 50150 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो साढ़े 5 महीने का उच्चतम स्तर है।

स्थानीय बाजार में यह लगातार दूसरा दिन है जब सोने में बड़ा उछाल देखा गया है। 2 दिन में इसकी कीमत 1795 रुपए बढ़ चुकी है। वहीं चांदी भी 300 रुपए की मजबूती के साथ 50150 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो साढ़े 5 महीने का उच्चतम स्तर है।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर आज 38.05 डॉलर की छलांग लगाकर 1681.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 36.7 डॉलर की बढ़त में 1685.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.28 डॉलर की मजबूती के साथ 18.74 डॉलर प्रति औंस रही।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस से वैश्विक अर्थव्यवस्था को 0.1 प्रतिशत के अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुमान के बाद निवेशक पूंजी बाजार में बिकवाली कर रहे हैं। वे पूंजी बाजार से पैसा निकालकर सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु की खरीद कर रहे हैं। इससे सोने के दाम में जबरदस्त तेजी आई है। 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता ने कहा- कश्मीर में कराओ डोनाल्ड ट्रंप का कार्यक्रम