वैश्विक स्तर पर गिरावट से सोना और चांदी टूटे
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए टूटकर 32,100 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। चांदी भी 50 रुपए की गिरावट के साथ 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 1.40 डॉलर फिसलकर 1,219.80 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा 3.30 डॉलर की गिरावट में 1,219.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि पिछले चार सत्र में पीली धातु में तेजी के बाद आज निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जिससे सोने पर दबाव रहा। हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में नरमी से सोने की गिरावट सीमित रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 14.38 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।