• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Chinese companies 40 persent share in Pakistan's stock exchange
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 जनवरी 2017 (17:15 IST)

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में चीन की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में चीन की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी - Chinese companies 40 persent share in Pakistan's stock exchange
कराची। चीनी कंपनियों के एक समूह ने 8.5 करोड़ डॉलर में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका मकसद पाकिस्तान के पूंजी बाजार में चीन को प्रवेश देना और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के लिए कोष जुटाना है।
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक दार की मौजूदगी में कराची में एक बिक्री-खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। समाचार पत्र डॉन की खबर के मुताबिक इन चीनी कंपनियों के समूह में चाइनीज फाइनेंशियल फ्यूचर्स एक्सचेंज कंपनी लिमिटेड, शंघाई स्टॉक एक्सचेंज, शेनजेन स्टॉक एक्सचेंज और दो स्थानीय सहयोगी पाक-चाइना इवेंस्टमेंट कंपनी और हबीब बैंक लिमिटेड शामिल हैं।
 
समूह ने 32 करोड़ शेयरों के लिए 28 रुपए (पाकिस्तानी रुपया) प्रति शेयर के हिसाब से बोली लगाई। कुल मिलाकर 
 
यह सौदा 8.96 अरब रुपए (8.50 करोड़ डॉलर) का हुआ। बोली दिसंबर में लगाई गई थी। पाकिस्तान शेयर बाजार 
 
इंफ्रास्ट्रक्चर बॉंड जारी करने की भी योजना बना रहा है जिससे मिलने वाली राशि का इस्तेमाल 46 अरब डॉलर के 
 
चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना में किया जाएगा। यह गलियारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 
 
होकर बनाए जाने की योजना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात के मंदिर में सामूहिक राष्ट्रगान, बना विश्व कीर्तिमान