• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Business News, Nifty, PWC survey, cyber attack, Nifty 50 Company
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 19 जून 2016 (18:14 IST)

निफ्टी-50 की 70% कंपनियों पर साइबर हमले का खतरा

निफ्टी-50 की 70% कंपनियों पर साइबर हमले का खतरा - Business News, Nifty, PWC survey, cyber attack, Nifty 50 Company
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण और तेजी से बढ़ते तकनीकी प्रयोग के चलते भारत पर साइबर हमलों में वृद्धि हुई है और निफ्टी-50 की करीब 70 प्रतिशत कंपनियां हैकरों की दृष्टि से अतिसंवेदनशील हैं।
 
पीडब्ल्यूसी के एक सर्वेक्षण के अनुसार, 50 कंपनियों का अध्ययन करने पर 34(68 प्रतिशत) कंपनियों की कम से कम एक या अधिक इंटरनेट संपत्तियां साइबर हमलों के लिहाज से अति संवेदनशील पाई गईं। सर्वेक्षण में पाया गया कि इन 34 कंपनियों से जुड़े 525 ई-मेल पतों तक हैकरों की पहुंच है।
 
पीडब्ल्यूसी इंडिया के प्रमुख (साइबर सुरक्षा) शिवराम कृष्णन ने कहा कि साइबर सुरक्षा को अब सिर्फ मुख्य सूचना अधिकारी या मुख्य सुरक्षा अधिकारी तक ही सीमित रखने की जरूरत नहीं है बल्कि इस पर उच्च प्रबंधन द्वारा गंभीर रुख अख्तियार किए जाने की जरूरत है।
 
रिपोर्ट के अनुसार इन 34 कंपनियों के करीब 200 आईपी पतों को भी विभिन्न आईएसपी द्वारा काली सूची में डाल दिया गया है, क्योंकि इन आईएसपी ने इन आईपी पतों को इंटरनेट पर मेल का ट्रैफिक बढ़ाने वाला, स्पैम मेल भेजने या बड़े साइबर हमलों की तरह व्यवहार करने वाला पाया था। (भाषा)
Business News, Nifty, PWC survey, cyber attack, Nifty 50 Company व्‍यापार समाचार, निफ्टी, पीडब्‍ल्‍यूसी सर्वेक्षण, साइबर हमला, निफ्टी50 कंपनी   
ये भी पढ़ें
मुख्य रूटों पर महंगा हो सकता है हवाई सफर