वैश्विक तेजी के बीच सोना 155 रुपए उछला
मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव 155 रुपए की तेजी के साथ 18400 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए।औद्योगिक माँग बढ़ने से चाँदी के भाव 120 रुपए की तेजी के साथ 29370 रुपए प्रति किलो बोले गए। यूरो की तुलना में डॉलर कमजोर पड़ने से वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में उछाल आया। और बाजार धारणा मजबूत हुई।वैश्विक बाजार में कल रात सोने के भाव 10.80 डॉलर चढ़कर 1205.70 डॉलर प्रति औंस तक जा पहुँचे। इसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा।घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 155 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 18400 रुपए और 18300 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रुपए चढ़कर 14.700 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।चाँदी तैयार के भाव 120 रुपए चढ़कर 29370 रुपए और चाँदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 180 रुपए की तेजी के साथ 29130 रुपए किलो बंद हुए। चाँदी सिक्का के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 34500-34600 रुपपए प्रति सैंकड़ा बंद हुए। (भाषा)