• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: रविवार, 4 नवंबर 2007 (22:00 IST)

मुंबई हवाई अड्डे का आर्डर एलएंडटी को

मुंबई हवाई अड्डे का आर्डर एलएंडटी को -
इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टूब्रो को मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए एक इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) आर्डर मिला है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस आर्डर के तहत वह इस हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण और उपलब्ध सुविधाओं को बढ़ाने के लिए टर्नकी आधार पर एक नया एकीकृत यात्री टर्मिनल बनाएगी, साथ ही उसे जुड़े कुछ अन्य निर्माण भी करेगी। नए टर्मिनल का इस्तेमाल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्री कर सकेंगे।

इससे इस हवाई अड्डे की क्षमता दोगुना होकर चार करोड़ सालाना हो जाएगी। एलएंडटी को इस परियोजना के लिए प्रतिस्पर्धी बोला के आधार पर चुना गया है।