• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. मिडकैप, स्मालकैप के शेयर ढहे, नियामकों ने जांच शुरू की
Written By भाषा
Last Modified: सोमवार, 25 फ़रवरी 2013 (14:58 IST)

मिडकैप, स्मालकैप के शेयर ढहे, नियामकों ने जांच शुरू की

मिडकैप
FILE
मुंबई। शेयर बाजार में सोमवार को ज्यादातर मिडकैप और स्मालकैप कंपनियों के शेयर ढह गए। कुछेक मामलों में तो शेयर 60 प्रतिशत तक लुढ़क गए। गिरवी रखे शेयरों को बेचने की चर्चा से बाजार में घबराहटपूर्ण बिकवाली का दौर चला।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर के समय एक दर्जन से ज्यादा कंपनियों में भारी बिकवाली को देखते हुए शेयर बाजारों और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) किसी संभावित गड़बड़ी की जांच शुरू की है।

अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में यह समस्या सिर्फ 10-12 शेयरों में थी, लेकिन देखादेखी क्षेत्र की अन्य कंपनियों में भी बिकवाली का दौर शुरू हो गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, कोर प्रोजेक्ट्स का शेयर 62 प्रतिशत, वेलकार्प का 25 प्रतिशत और आंजनेय लाइफकेयर, एबीजी शिपयार्ड, फ्लेक्सीटफ तथा जेमिनी कम्युनिकेशंस के शेयरों में 20-20 प्रतिशत की गिरावट आई।

इसके अलावा आर्बिट कार्प, इरोज इंटरनेशनल मीडिया, ऑप्टो सर्किट, साम्या बायोटेक, वीडियोकान इंडस्ट्रीज तथा सानरा मीडिया के शेयर 10-10 प्रतिशत नीचे आ गए। (भाषा)